Published on Feb 29, 2024

इस वर्ष का रायसीना एडिट छह महत्वपूर्ण स्तंभों के लेंस के माध्यम से समकालीन भू-राजनीति की पेचीदगियों पर प्रकाश डालता है, जिनमें से प्रत्येक स्तंभ रायसीना डायलॉग 2024 के विभिन्न विषयों पर किये जा रहे चर्चा को प्रतिध्वनित करता है. "टेक फ्रंटियर्स" के निरंतर विकसित होते परिदृश्य को नैविगेट करने से लेकर नये निवेश के माध्यम से "दुनिया के साथ शांति" को बढ़ावा देने और बढ़ती भू-राजनीतिक चुनौतियों के बीच "युद्ध और शांति" की जटिलताओं की खोज करने तक, यह श्रृंखला एक नये किस्म का नज़रिया देने का काम करता है. यह वर्ष "2030 के बाद के एजेंडा" की बारीकियों की जांच करता है, "बहुपक्षवाद को उपनिवेशवाद मुक्त करने" की अनिवार्यता को  समझने की कोशिश करता है और 21वीं सदी में "लोकतंत्र की रक्षा" की चुनौतियों की जांच करता है. ये सभी मुद्दे वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक क्षेत्र को आकर्षित करते हैं. नियम-कायदों से किये गये इस कठिन विश्लेषण और विचारों को नयी उर्जा देने वाली इन विस्तार से की गयी टिप्पणियों के माध्यम से, रायसीना एडिट इन विकास कार्यों के आसपास घूमने वाले लोकप्रिय आख्यानों की सरलता से व्याख्या करता है, और उन्हें चुनौती देने का भी काम करता है.


संकलन - कबीर तनेजा, लेतेशिया वॉरज़री, स्टेलिन पॉल

Publications