Published on Jan 13, 2025

 संकलन – समीर सरन और ग्लैडिन पैपिन


बुडापेस्ट एडिट उन चुनिंदा लेखों का संकलन है, जो समकालीन अंतरराष्ट्रीय बदलावों का प्रथम बुडापेस्ट ग्लोबल डायलॉग के चार बुनियादी स्तंभों के आधार पर विश्लेषण और मूल्यांकन करती है.

 

वो चार स्तंभ हैं:

  • भू-राजनीति पर मरहम: बहुपक्षीयवाद पर नया दृष्टिकोण, बहुलतावाद और राष्ट्रवाद
  • यूरोप पर पुन: दावेदारी: नए मूल्यों का निर्धारण और 21वीं सदी के लिए नए प्रस्ताव
  • कड़ियों को जोड़ना: ऊर्जा, तकनीक और व्यापार
  • गोलार्धों के बीच दूरी कम करना: यूरोप और ग्लोबल साउथ

इस संकलन में हमने जाने-माने विश्लेषकों द्वारा लिखे आठ आलेखों को जोड़ा है. इस सीरीज़ के माध्यम से उन उभरते हुए अवसरों और बाधाओं पर एक नज़र डाली गई है, जो आने वाले साल को गढ़ने का काम करेंगे. इसमें योगदान देने वालों ने उन ट्रेंड्स का मूल्यांकन किया है, जिन पर 2025 में तवज्जो देनी आवश्यक होगी. बुडापेस्ट एडिट के लेखों में उन क्षेत्रों को उजागर किया गया है, जहां पर सकारात्मक बदलाव मुमकिन है. इस सीरीज़ का मक़सद आज की दुनिया के सामने खड़ी प्रमुख चुनौतियों पर गहराई से विचार-विमर्श को बढ़ावा देना है. फिर चाहे वो रूस और यूक्रेन के युद्ध और मध्य पूर्व के संघर्ष, और पूर्वी एशिया में बढ़ता हुआ तनाव हो जैसे भू-राजनीतिक टकराव हों. या फिर तकनीकी विकास से पैदा हो रहे खलल और जलवायु परिवर्तन से निपटने की लगातार बढ़ती चुनौती हो.

Publications