-
CENTRES
Progammes & Centres
Location
डिजिटल पहुंच, कौशल और साक्षरता में दूरी को पाटकर ये सुनिश्चित करना बेहद महत्वपूर्ण है कि किसी भी भेदभाव के बिना सूचना हर किसी तक सुलभ हो.
Image Source: Getty
यह लेख " जानकारी पाने की आज़ादी: सूचना तक सार्वभौमिक पहुंच के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस 2024" निबंध श्रृंखला का हिस्सा है.
डिजिटल डिवाइड या बंटवारा उन लोगों के बीच असमानताओं के बारे में बताता है जिनके पास सूचना संचार तकनीक यानी इन्फॉर्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (ICT) तक पर्याप्त पहुंच है और जिनकी पहुंच नहीं है. ये दूरी अलग-अलग तत्वों का प्रतीक है जिनमें सार्थक कनेक्टिविटी, उपलब्धता की गुणवत्ता, इंटरनेट कनेक्टिविटी की गति एवं विश्वसनीयता, सामर्थ्य, डिवाइस की उपलब्धता, डिजिटल कौशल एवं साक्षरता और महत्वपूर्ण कंटेंट तक पहुंच शामिल हैं. डिजिटल बंटवारे का समाज के अलग-अलग पहलुओं पर प्रभाव पड़ता है जिनमें शिक्षा तक पहुंच, लोक सेवा, रोज़गार के अवसर, स्वास्थ्य, आवागमन, सुरक्षा और वित्तीय समावेशन शामिल हैं.
इस बार सूचना की सार्वभौमिक पहुंच के अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर इस लेख का उद्देश्य सूचना की उपलब्धता पर डिजिटल बंटवारे के असर की समीक्षा और ऐसे कदमों की सिफारिश करना है जो डिजिटल डिवाइड के द्वारा पहुंचाए जाने वाले नुकसानों को कम कर सकता है.
डिजिटल बंटवारा सूचना तक पहुंच की दिशा में एक बड़ी बाधा है. उचित कनेक्टिविटी और ज़रूरी कौशल के बिना वंचित लोग कीमती सूचना तक पहुंचने में असमर्थ हैं. इसकी वजह से सामाजिक और आर्थिक असमानताएं बढ़ती हैं. डिजिटल डिवाइड सूचना की कमी को बढ़ाता है यानी वो स्थिति तैयार करता है जहां लोगों या समुदायों के पास सूचना की उपलब्धता हासिल करने या इसका उचित इस्तेमाल करने के लिए आवश्यक क्षमता या कौशल नहीं होता है.
समाज का बढ़ता डिजिटलाइज़ेशन और समाज एवं शासन व्यवस्था के हर पहलू में ICT का शामिल होना किसी व्यक्ति के द्वारा सूचना मांगने एवं प्राप्त करने की क्षमता को प्रभावित करता है. इस तरह सूचना तक उपलब्धता के रास्ते में बाधा उत्पन्न होती है. ये बाधाएं चुनाव या कोविड-19 जैसे आपातकाल की स्थिति में विशेष रूप से महत्वपूर्ण होती हैं जहां जीवित रहने के लिए सूचना की उपलब्धता अहम हो जाती है. सूचना की उपलब्धता तेज़ी से लोगों और संगठनों को सोच-समझकर विकल्प चुनने की अनुमति देती है जो निर्णय लेने को प्रभावित कर सकती है.
सटीक और विश्वसनीय सूचना पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देती है. इस तरह न्याय और सामाजिक परिवर्तन को प्रोत्साहन मिलता है. सूचना को ऑनलाइन प्रकाशित करके सरकारें सार्वजनिक संस्थानों में भरोसे को बढ़ा सकती है और निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में नागरिकों की भागीदारी बढ़ा सकती हैं. कोविड-19 के आंकड़े, स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह और वैक्सीन की उपलब्धता के प्रकाशन ने महामारी के दौरान लोगों का विश्वास बनाने में मदद की. इस तरह सूचना तक पहुंच की अनुमति देने से जनता को अच्छी तरह से जानकार और सशक्त बनाने में मदद मिल सकती है. हालांकि ऐसे प्रयास तभी सार्थक हैं जब नागरिक इस प्रक्रिया में प्रभावी ढंग से भागीदारी कर सकते हैं.
सूचना की उपलब्धता में डिजिटल बंटवारा बाधा न बने, इसको सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित कदम उठाए जा सकते हैं:
विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत आइरीन ख़ान ने बताया कि “हर किसी के लिए सार्वभौमिक और सार्थक कनेक्टिविटी के बिना सूचना का अधिकार दुनिया भर के अरबों लोगों के लिए एक खोखला भरोसा है.” डिजिटल सूचना की कमी असमानता को मज़बूत करती है और समाज में सार्थक ढंग से भागीदारी करने की किसी व्यक्ति की क्षमता को बाधित करती है. इस प्रकार डिजिटल पहुंच, कौशल और साक्षरता में दूरी को पाटकर बिना किसी भेदभाव के हर किसी तक सूचना की वास्तव में पहुंच को सुनिश्चित करना सबसे बड़ा काम है.
(बासु चंदोला ऑब्ज़र्वर रिसर्च फाउंडेशन में एसोसिएट फेलो हैं).
The views expressed above belong to the author(s). ORF research and analyses now available on Telegram! Click here to access our curated content — blogs, longforms and interviews.
Basu Chandola is an Associate Fellow. His areas of research include competition law, interface of intellectual property rights and competition law, and tech policy. Basu has ...
Read More +