कट्टर दक्षिणपंथियों को अप्रवासियों से जुड़ी बयानबाज़ी और नीतियों से दूर रखने के लिए, यूरोप को एक ऐसे वैकल्पिक नेतृत्व की ज़रूरत है, जो उदारवादी विचारों के प्रति मज़बूत इरादे रखता हो.
फ्रांसऔरजर्मनीकेइनदोनोंसंगठनोंमेंएकसमानताहै.दोनोंहीबड़ेपैमानेपरअप्रवासियोंकेयूरोपआनेऔरउसकेसांस्कृतिकउदारीकरणकाविरोधकरतेहैं.हालांकिउनकीबेहदभड़काऊबयानबाज़ीऔरनस्लवादीआदर्शयूरोपीयसंघकेसूत्रवाक्य‘विविधतामेंएकता’केबिल्कुलउलटहैं,औरइनसंगठनोंकोरोकाजानाचाहिए.लेकिन,अफ़सोसकीबातयेहैकिइनदोनोंपरकीगईहालियाकार्रवाई,बहुतदेरसेउठायागयाएकमामूलीक़दमभरहै.वैसेतोफ्रांसकेजेनरेशनआइडेंटिटीकोएकमामूलीसासंगठनकहाजासकताहै,लेकिनजर्मनीकीएएफडी(AfD)पार्टीतोहालकेवर्षोंमेंराजनीतिकीमुख्यधारामेंआगईहै.चिंताकीबातयेहैकिएएफडीकीहीतरहकेदूसरेदक्षिणपंथीजनवादीसंगठनअबयूरोपीराजनीतिकेहाशिएपरनहींरहगएहैं.अबवोकाफ़ीलोकप्रियहोरहेहैं.दक्षिणपंथीजनवादीराजनीतिकीबढ़तीलोकप्रियताकेलिएकेवलअप्रवासियोंकीबाढ़कोज़िम्मेदारनहींठहरायाजासकताहै.लेकिन,हालकेवर्षोंमेंजिसतरहपूरेयूरोपमेंकट्टरदक्षिणपंथीदलचुनावजीतरहेहैं,उसमेंअप्रवासियोंकेमुद्देनेनिश्चितरूपसेएकबड़ायोगदानदियाहै.ऐसेमेंइसबातपरहैरानीनहींहोनीचाहिएकिइनदलोंनेअपनेप्रचारअभियानकोमुख्यरूपसे‘अप्रवासियोंकेख़िलाफ़’केंद्रितरखाहै.इसकेअलावा,यूरोपभरमेंअपनीबारबारहारसेयहांकेमध्यमार्गीवामपंथीदलोंनेअप्रवासियोंकोलेकरलंबेसमयसेचलेआरहेअपनेनज़रिएमेंबदलावकियाहै.अबयूरोपकेवामपंथियोंमेंभीअप्रवासकेमसलेपरदक्षिणपंथीझुकावदेखनेकोमिलरहाहै.वहीं,कट्टरदक्षिणपंथीविचारोंकीबढ़तीलोकप्रियताअबमुख्यधाराकाहिस्साबनचुकीहै.ऐसेमेंयूरोपमेंअप्रवासियोंकेख़िलाफ़येमाहौलतोअबबनारहनेवालाहै.अप्रवासियों से जुड़ी यूरोप कीअपर्याप्त और अधिकारों का हननकरने वाली नीतियों में सुधार की फौरी ज़रूरत है. लेकिन,तत्काल इन सुधारों की उम्मीद कम ही है. क्योंकि उन्हें आगे बढ़ाने वाले नेतृत्व का अभाव दिख रहा है.
अप्रवासियों से जुड़ी यूरोप की अपर्याप्त और अधिकारों का हनन करने वाली नीतियों में सुधार की फौरी ज़रूरत है. लेकिन, तत्काल इन सुधारों की उम्मीद कम ही है. क्योंकि उन्हें आगे बढ़ाने वाले नेतृत्व का अभाव दिख रहा है.
बड़ेपैमानेपरअप्रवासियोंकीआमदनेसुरक्षाऔरसंस्कृतिसंबंधीचिंताओंकोबढ़ादियाहै.इसकेअलावायूरोपीयनागरिकअपनेआर्थिकविस्थापनकीआशंकासेभीचिंतितहैं.आम जनता के बीच इन अप्रवासी विरोधी जज़्बात का फ़ायदा उठाते हुए,पूरे यूरोप में कट्टर दक्षिणपंथी पार्टियों ने अभूतपूर्व चुनावी जीत हासिल की है. इससे यूरोप में राजनीतिक संतुलन का पलड़ा उनकी तरफ़ झुक गया है.अप्रवासीसंकटकेक़रीबदोसालबाद,यानीअक्टूबर2017तक24यूरोपीयदेशोंकीसंसदमेंदक्षिणपंथीराष्ट्रवादियोंकाप्रवेशहोचुकाथा.मई2017मेंफ्रांसमेंहुएराष्ट्रपतिचुनावमेंराष्ट्रपतिपदकीकट्टरदक्षिणपंथीउम्मीदवारमरीनलीपेनको34प्रतिशतवोटमिलेथे,जोउनकीपार्टीफ्रंटनेशनलकाअबतककासबसेअच्छाप्रदर्शनरहाथा.अक्टूबर2017मेंऑस्ट्रियाकीअप्रवासीविरोधीफ्रीडमपार्टी(FPO)को26फ़ीसद(जोपिछलेचुनावोंके20.5प्रतिशतवोटोंसेअधिक)वोटमिलेथेऔरयेपार्टीगठबंधनसरकारकाहिस्साबनीथी.चेकगणराज्यमेंअप्रवासियोंकेकट्टरविरोधीमिलोसज़ेमानकोवोटोंकाबहुमत(52प्रतिशतवोट)हासिलहुआथा.इसकीबदौलतमिलोसज़ेमानअपनेप्रतिद्वंदीकोहराकरलगातारदूसरीबारपांचसालकेलिएसत्तामेंआएथे.बुल्गारियामें2017केचुनावमेंवोल्यामूवमेंटकेरूपमेंएककट्टरदक्षिणपंथीदलभीचुनावमैदानमेंउतराथाऔरपहलीबार(12)सीटजीतीथीं.हंगरीकीकट्टरदक्षिणपंथीफिडेस्ज़पार्टीकेलोकप्रियनेताविक्टरओर्बान, 2018मेंलगातारतीसरीबारचुनावजीतकरसत्तापरअपनीपकड़बनाएरखीथी.स्लोवेनियाफर्स्ट(ट्रंपकेअमेरिकाफर्स्टकीतर्ज़पर)मंचपरअपनाप्रचारअभियानचलातेहुएजैनेज़जांसाकेदक्षिणपंथीविपक्षीसंगठननेस्लोवेनियामें25प्रतिशतवोटहासिलकिएऔरसरकारबनाईथी.यहांतककियूरोपकेसबसेउदारवादीदेशोंमेंसेएकस्वीडनमेंभीकट्टरदक्षिणपंथी,श्वेतनस्लवादीऔरनव–नाज़ीविचारवालेस्वीडनडेमोक्रेटकीलोकप्रियतामेंज़बरदस्तइज़ाफ़ाहुआ,औरयेदल2018केचुनावमें17.6प्रतिशतवोटहासिलकरकेस्वीडनकीसंसदमेंतीसरीसबसेपार्टीबनगया.
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टियों को चुनावी नतीजों से झटका क्यों?
अप्रवासियोंकेख़िलाफ़बयानबाज़ीऔरकट्टरनीतियोंपरलगामलगानेकेकलिए,यूरोपकोएकऐसेवैकल्पिकनेतृत्वकीज़रूरतहै,जोउदारवादीआदर्शोंकोलेकरमज़बूतइरादेरखताहो.आम तौर पर ये ज़िम्मेदारी मध्यमार्गी-वामपंथी और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टियां निभाती आई हैं. लेकिन जिस चालाकी से कट्टर दक्षिणपंथियों ने वोट हासिल किए हैं,उससे सोशल डेमोक्रेटिक पार्टियों को चुनावी नतीजों से सदमा लगा है.फ्रांसमेंबेनोयहैमनकीअगुवाईवालेसमाजवादियोंको2017केचुनावमेंकेवल6.2फ़ीसदवोटमिलेथे,जोपांचसालपहलेउनकेपक्षमेंचलीलहरकेठीकउलटथे.नीदरलैंड्समेंलेबरपार्टीकावोटप्रतिशत2012में25फ़ीसदसेघटकरकेवल5.7प्रतिशतरहगया.इसीतरहजर्मनीकीसोशलडेमोक्रेटिकपार्टीकोसितंबरकेचुनावोंमेंकेवल20.5प्रतिशतवोटहासिलहुए,जोदूसरेविश्वयुद्धकेबादउसकासबसेख़राबप्रदर्शनथा.वहीं,चेकगणराज्यकेसोशलडेमोक्रेटिकदलने2006मेंजहां33फ़ीसदवोटहासिलकिएथे.वहीं, 2017केचुनावमेंउसेकेवल7प्रतिशतवोटहीमिले.
जब से अप्रवासियों का संकट शुरू हुआ है, तब से पनाह मांगने वालों और शरणार्थियों को यूरोपीय संघ में एक सुरक्षित और व्यवस्थित ज़रिया मुहैया कराने के बजाय, संघ के सदस्य देशों ने ऐसी नीतियों को आगे बढ़ाया है, जो अप्रवासियों की आमद को सीमित करती हैं
अप्रवासियोंकोलेकरयूरोपकीनीतियोंमेंबहुतसीख़ामियांहैंऔरइनमेंबड़ेपैमानेपरसुधारकीज़रूरतहै.जब से अप्रवासियों का संकट शुरू हुआ है,तब से पनाह मांगने वालों और शरणार्थियों को यूरोपीय संघ में एक सुरक्षित और व्यवस्थित ज़रिया मुहैया कराने के बजाय,संघ के सदस्य देशोंने ऐसी नीतियों को आगे बढ़ायाहै,जो अप्रवासियों की आमद को सीमित करती हैंऔरअपनीज़िम्मेदारियोंकोयूरोपीयसंघकेबाहरअस्थिरक्षेत्रोंजैसेकितुर्कीपरथोपनेकीविवादितकोशिशकरतीहैं.यूरोपीयसंघकीइननीतियोंकीभारीमानवीयक़ीमतभीचुकानीपड़ीहै.अप्रवासियोंकेलिएसुरक्षितऔरवैधानिकतरीक़ोंऔररास्तोंसेयूरोपपहुंचनेकेविकल्पतैयारकरनेकेबजायउन्हेंरोकनेकीनीतियोंकेचलतेमानवतस्करीकेनेटवर्कविकसितहोगएहैं,जोलोगोंकोअसुरक्षिततरीक़ेसेयूरोपपहुंचनेकेलिएबाध्यकरतेहैं.इससेअप्रवासियोंकीजानजानेकाभीजोखिमहोताहै.यूरोपीयसंघकेतमामअध्यक्षोंनेभीविवादितडब्लिननियमोंकोसुधारनेकीकोशिशकीहै,जिससेइनकेभीतरछुपीनाइंसाफ़ीकोख़त्मकियाजासके.लेकिन,वोनाकामरहेहैं,क्योंकिसंघकेसदस्यदेशइसबातपरएकमतनहींहैं.चूंकि,अप्रवासियोंकेलिएसबसेज़्यादाइस्तेमालकियाजानेवालापैमानायहीहैकिउसेशरणलेनेवालेपहलेदेशमेंहीअपनायाजाए.इसकीवजहसेशरणार्थियोंकासबसेज़्यादाबोझयूरोपकेसीमावर्तीदेशोंजैसेग्रीसऔरस्पेनपरपड़रहाहै.यूरोपीयसंघकेसदस्यदेशोंद्वाराज़िम्मेदारीसाझाकरनेसेइनकारकरनेसेग्रीसमेंनाराज़गीबढ़रहीहै.इसकेचलतेअप्रवासियोंकेमानवअधिकारोंकाभीहननहोरहाहै.इसीतरह,स्पेनमेंजहांअबतकतानाशाहफ्रैंकोकेइतिहासकेचलतेकट्टरदक्षिणपंथियोंकेलिएगुंजाइशनहींदिखतीथी,वहांभीजनवादीवॉक्सपार्टीतेज़ीसेलोकप्रियहोरहीहै. 2019केसंसदीयचुनावोंमेंवॉक्सपार्टीस्पेनकीसंसदमेंतीसरीसबसेबड़ीपार्टीबनकरउभरी,उसने52सीटेंजीतीथीं.वॉक्सपार्टीकीलोकप्रियता,अफ्रीकासेभारीसंख्यामेंअप्रवासियोंकेस्पेनपहुंचनेकेबादबढ़नीशुरूहुईथी,क्योंकितबइसनेअप्रवासियोंकोरोकनेकेलिएसख़्तपाबंदियांलगानेकाप्रचारअभियानचलायाथा.
The views expressed above belong to the author(s). ORF research and analyses now available on Telegram! Click here to access our curated content — blogs, longforms and interviews.