वर्ष 2022 में उज्बेकिस्तान के ऐतिहासिक शहर समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन का आयोजन ऐसे वक्त में किया गया, जब अंतरराष्ट्रीय राजनीति दबाव के दौर से गुजर रही थी. अधिकांश देश कोविड-19 महामारी के बाद लग रहे झटकों को झेल रहे थे. इसी बीच रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण कर दिया. सात माह गुजरने के बाद भी इस संकट का अंत दिखाई नहीं दे रहा है. इस संकट ने अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था और अर्थव्यवस्था दोनों को ही तगड़ा झटका देते हुए पश्चिमी देशों और रूस-चीन की अगुवाई वाले राजनीतिक पर्याय के बीच की खाई पर पड़ रहे दबाव को और भी बढ़ा दिया है.