Author : Vinitha Revi

Published on Apr 19, 2024 Updated 0 Hours ago

वैसे तो मुइज़्ज़ू मालदीव-भारत के बीच सामान्य समीकरण की वापसी का इशारा कर रहे हैं लेकिन भारत पर अपने देश की निर्भरता को कम करने का उनका व्यापक लक्ष्य अभी भी बना हुआ है.

भारत-मालदीव संबंध: सामान्य हालात की सोच की बहाली हो रही है?

भारत-मालदीव के बीच का संबंध राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू की नई सरकार के सत्ता संभालने के समय से उथल-पुथल भरे हालात का सामना कर रहा है. भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर मालदीव के जूनियर मंत्रियों की विवादित और अपमानजनक टिप्पणियां, इसके जवाब में भारत में सोशल मीडिया पर 'बायकॉट मालदीव' कैंपेन का ट्रेंड होना, राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू की तरफ से परोक्ष रूप से ये फटकार लगाना कि 'मालदीव एक छोटा द्वीपीय देश हो सकता है लेकिन वो किसी को इस बात की इजाज़त नहीं देता कि मालदीव पर धौंस जमाए'- इन सभी बातों ने दिखाया कि कैसे एक समय का मज़बूत द्विपक्षीय संबंध तेज़ी से सार्वजनिक तौर पर कूटनीतिक हार में बदल सकता है.

भारत अपने पड़ोस के कई देशों में चुनावी अभियानों के निशाने पर रहा है जो आख़िर में ख़त्म हो गया. 

अंतरराष्ट्रीय संबंधों और विदेश नीति का परिदृश्य निर्णायक रूप से बदल रहा है. छोटे देशों के सामने भागीदारी के लिए कई नए विकल्प और अवसर पेश हो रहे हैं जिन पर अब ऐतिहासिक संबंधों और भौगोलिक नज़दीकी का दबदबा नहीं है. इसके नतीजतन विदेश नीति में यू-टर्न और झुकाव भविष्य में अपवाद की तुलना में कसौटी बनने जा रहा है.

हालांकि दुनिया भर में संबंधों और गठबंधनों में अस्थिरता के बावजूद द्विपक्षीय समीकरणों के कुछ पहलू, विशेष रूप से भारत और मालदीव जैसे पुराने साझेदारों के बीच, नीति में निरंतरता दिखाएंगे. चुनाव अभियान के दौरान की बयानबाज़ी, जो उत्साही और कभी-कभी तीखी भी होती है, सरकार के सत्ता संभालने और कामकाज शुरू करने के साथ संयमित दृष्टिकोण में बदल जाती है.

ये चुनावी राजनीति है. भारत अपने पड़ोस के कई देशों में चुनावी अभियानों के निशाने पर रहा है जो आख़िर में ख़त्म हो गया. जैसे ही चुनाव पीछे छूटता है, वैसे ही गवर्नेंस का काम महत्वपूर्ण हो जाता है और फिर भारत के पड़ोसी अपनी राजनीतिक अर्थव्यवस्था में भारत के द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका को पहचानते हैं. इसके साथ-साथ वो अपने पास मौजूद विकल्पों को भी पहचानते हैं और फिर वो विकल्पों को तौलना और अपना दांव लगाना शुरू करते हैं.

मालदीव में राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू की नई सरकार बिल्कुल यही करने की प्रक्रिया में है. जैसे-जैसे मुइज़्ज़ू सरकार भारत पर मालदीव की निर्भरता कम करने के लिए संभावित विकल्पों की तलाश कर रही है (जैसे कि तुर्किए से ड्रोन की ख़रीदारी के लिए समझौता, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और थाईलैंड के अस्पतालों को कवर करने वाला स्वास्थ्य बीमा), वैसे-वैसे मालदीव भारत के साथ संबंधों को फिर से सामान्य बनाने के लिए भी कदम उठा रहा है. मुश्किल हालात में कुछ अच्छी बातें भी हैं जो भविष्य में दोनों दक्षिण एशियाई पड़ोसियों के बीच नज़दीकी भागीदारी और सहयोग के लिए संभावना को उजागर करती हैं

मुइज़्ज़ू: भारत मालदीव का सबसे करीबी सहयोगी बना रहेगा

पिछले साल नवंबर में कार्यभार संभालने के बाद मीडिया के साथ अपने पहले इंटरव्यू में राष्ट्रपति मुइज़्जू ने बयान दिया कि भारत मालदीव का सबसे करीबी सहयोगी बना रहेगा. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि इसको लेकर कोई सवाल नहीं है. मुइज़्ज़ू ने कहा किविवाद होने की इकलौती वजह मालदीव में भारतीय सेना की मौजूदगी थी.’ उन्होंने ये भी जोड़ा किभारत ने भी इस बात को स्वीकार किया है और सैन्य कर्मियों को वापस लेने पर सहमत हो गया है.’ लगता है कि अपने पहले के कड़े रुख के विपरीत मुइज़्ज़ू ने एक समाधान वाला सुर अपना लिया है जब उन्होंने ये कहाचर्चा और बातचीत के ज़रिए सब कुछ हासिल किया जा सकता है. मेरा तो यही मानना है.”

उच्च-स्तरीय कोर ग्रुप की तीसरी बैठक

राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू की टिप्पणी को ध्यान में रखते हुए उच्च-स्तरीय कोर ग्रुप की तीसरी बैठक को भारत और मालदीव के बीच संबंधों में सुधार की तरफ एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जाना चाहिए. ये बैठक 17 मार्च 2024 को माले में हुई. वैसे तो दोनों देशों की सरकारों ने भारतीय सैन्य कर्मियों की पहले तैनाती और मौजूदा वापसी को अलग-अलग नज़रियों से देखा लेकिन अब ये मुद्दा विवाद का विषय नहीं रह गया है. 

दोनों देशों की सरकारों ने भारतीय सैन्य कर्मियों की पहले तैनाती और मौजूदा वापसी को अलग-अलग नज़रियों से देखा लेकिन अब ये मुद्दा विवाद का विषय नहीं रह गया है. 

एविएशन प्लैटफॉर्म पर तैनात भारतीय कर्मियों की वापसी मुइज़्ज़ू के चुनाव अभियान का एक प्रमुख वादा था. राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू ने एक इंटरव्यू में बयान दिया कि एक समाधान तक पहुंचा जा चुका है. राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया किसबसे महत्वपूर्ण बात सेना का नहीं होना है. दूसरा सर्वश्रेष्ठ विकल्प है कि मालदीव के लोग उनका संचालन करें. इन दोनों विकल्पों के बीच समझौते के रूप में एक समाधान पर हम पहुंच गए हैं.” 

तीसरी मीटिंग के बाद मालदीव के विदेश मंत्रालय ने ये बयान जारी किया किदोनों पक्षों ने मालदीव में एविएशन प्लैटफॉर्म पर सैन्य कर्मियों को असैनिक कर्मचारियों से बदलने की दिशा में प्रगति पर गौर किया.” महत्वपूर्ण बात ये है कि ऐसी ख़बरें आईं कि उच्च-स्तरीय कोर ग्रुप की तीसरी बैठक में भारत और मालदीव ने कई दूसरे मुद्दों पर भी चर्चा की. इनमें मौजूदा विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेज़ी, नियमित रूप से साझा निगरानी की व्यवस्था, द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ाने की कोशिशें और क्षमता निर्माण एवं यात्रा के माध्यम से लोगों के बीच आपसी संपर्क में बढ़ोतरी शामिल हैं. ये दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग में व्यापक विस्तार को उजागर करता है

दोस्ती अभ्यास

भारत-मालदीव-श्रीलंका के बीच त्रिपक्षीयदोस्ती 16’ कोस्ट गार्ड अभ्यास, जो कि मार्च 2024 में हुआ और जिसकी मेज़बानी मालदीव ने की, एक और संकेत है कि नई सरकार मतभेदों को अलग रखने के लिए उत्सुक है और द्विपक्षीय रिश्तों को आगे ले जाना चाहती है. दोस्ती 16 के अतिरिक्त मालदीव भारत के द्विवार्षिक मिलन नौसेना अभ्यास में भी शामिल हुआ जो 19-27 फरवरी 2024 के बीच विशाखापट्टनम में आयोजित हुआ. 2023 के आख़िर में मॉरीशस में आयोजित सालाना कोलंबो सिक्युरिटी कॉन्क्लेव से बाहर रहना, ये कहकर भारत के साथ हाइड्रोग्राफी समझौते को रद्द करना किमालदीव के समुद्र के बारे में सूचना पर किसी दूसरे देश का अधिकार नहीं होना चाहिएऔरये फैसला देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए लिया गयाऔर शी जिनपिंग की ग्लोबल सिक्योरिटी इनिशिएटिव (GSI) के साथ-साथ मालदीव-चीन रक्षा समझौते का समर्थन करना- ये सभी इस बात के संकेत हैं कि मालदीव भारत से दूर हो रहा है और चीन की तरफ झुक रहा है. हालांकि मालदीव के द्वारा दोस्ती अभ्यास की मेज़बानी करना क्षेत्रीय सहयोग की भावना और साझा समुद्री सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के जारी रहने को दिखाता है. दोस्ती 16 की शुरुआत मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्मद ग़सन मॉमून के द्वारा की गई और उन्होंनेसाझा समुद्री सुरक्षा की चिंताओं का समाधान करने के लिए मालदीव, भारत और श्रीलंका के कोस्ट गार्ड के बीच अधिक सहयोग के महत्वपर ज़ोर दिया

दोस्ती 16 अभ्यास के दौरान माले सिटी के नज़दीक चीन के जहाज़ शियांग यांग होंग 03 के लंगर डालने की वजह से क्षेत्र में बहुत ज़्यादा विवादों को तूल दिया गया. हालांकि मालदीव के विदेश मंत्रालय ने जनवरी के आख़िर में एक बयान जारी किया कि जहाज़ को सप्लाई और कर्मियों को बदलने के उद्देश्य से अनुमति दी गई थी. विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन का जहाज़ भले ही मालदीव के बंदरगाह पर खड़ा होता है लेकिन वो मालदीव के समुद्र में किसी भी तरह का सर्वे नहीं करेगा. विदेश मंत्रालय ने आगे ये भी जोड़ा कि मालदीव दोस्त देशों के साथ बंदरगाह को लेकर बातचीत का स्वागत करता है और ये बातचीत मालदीव और उन देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने में योगदान देती है. ये सीधे तौर पर एक और सबूत है कि भारत के छोटे पड़ोसी देश भारत और चीन के बीच संतुलन बनाना जारी रखेंगे और भविष्य में भी इस तरह के झुकाव की उम्मीद की जानी चाहिए. इस पृष्ठभूमि में दोस्ती एक्सरसाइज़ को भारत-चीन-मालदीव के समीकरण में कुछ बेहद ज़रूरी संतुलन को बहाल करने के रूप में देखा जाना चाहिए. 1991 में शुरू दोस्ती अभ्यास इस बात की अच्छी तरह से याद दिलाता है कि भारत और मालदीव के बीच सर्च एंड रेस्क्यू, मेडिकल बचाव, समुद्री डकैती का मुकाबला और दूसरे आपदा राहत अभियानों जैसे क्षेत्रों में सहयोग का लंबा इतिहास है

थिलामाले ब्रिज प्रोजेक्ट

थिलामाले ब्रिज प्रोजेक्ट, जिस पर पिछली सरकार ने हस्ताक्षर किए थे और जो भारतीय कंपनी एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के द्वारा बनाया जा रहा है, 6.74 किमी. लंबी एक महत्वाकांक्षी पुल परियोजना और पक्की सड़क का संपर्क है जो राजधानी माले को नज़दीक के विलीमाले, गुलहीफालहू और थिलाफुशी द्वीपों से जोड़ेगा. शुरुआत में उम्मीद जताई गई थी कि ये परियोजना 2024 में पूरी हो जाएगी लेकिन अलग-अलग कारणों से इसमें कई बार देरी हुई. इनमें कोविड-19 महामारी और परियोजना के महत्वाकांक्षी स्वरूप की वजह से देरी के अलावा विपक्ष (उस समय) की तरफ से जताई गई चिंताएं शामिल हैं. विपक्ष ने कंस्ट्रक्शन की क्वालिटी और पर्यावरण पर असर, विशेष रूप से विलीमाले रीफ पर, के संबंध में सवाल उठाए थे. देरी और/या निलंबन के डर के बावजूद कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्ट्रक्चर के मंत्री डॉ. अब्दुल्ला मुतालिब ने अप्रैल की शुरुआत में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वर्तमान में थिलामाले ब्रिज प्रोजेक्ट अपने समय से आगे चल रहा है और परियोजना का 35 प्रतिशत हिस्सा अब तक पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा किइस समय सबसे महत्वपूर्ण बात समय के मुताबिक काम को आगे बढ़ाना है.” राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू ने भी पिछले दिनों मीडिया के साथ इंटरव्यू में साफ किया कि जब उन्होंने दुबई में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात की तो कहा किमेरा इरादा किसी भी मौजूदा परियोजना को रोकना नहीं था. इसके बदले मैंने उन्हें मज़बूत और तेज़ करने की इच्छा जताई.”

दोस्ती 16 अभ्यास के दौरान माले सिटी के नज़दीक चीन के जहाज़ शियांग यांग होंग 03 के लंगर डालने की वजह से क्षेत्र में बहुत ज़्यादा विवादों को तूल दिया गया. 

ये परियोजना जब पूरी हो जाएगी तो केवल द्वीपों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाएगी बल्कि मालदीव के आर्थिक परिदृश्य को भी बदल देगी. साथ ही राजधानी में भीड़-भाड़ और युवा रोज़गार से जुड़ी कई चुनौतियों का भी समाधान करेगी. मालदीव की जलवायु से जुड़ी बड़ी चुनौती को ध्यान में रखते हुए इस परियोजना में सड़क पर रोशनी, नेविगेशन लाइटिंग, डेक सेल लाइटिंग, CCTV, साइन गैन्ट्री लाइटिंग, इत्यादि के लिए सौर ऊर्जा का इस्तेमाल शामिल है. 

कर्ज़ का मंडराता संकट

वैसे तो राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू चुनाव अभियान के दौरान अपनी बयानबाज़ी की तुलना में भारत के साथ मालदीव के द्विपक्षीय संबंध सामान्य होने का संकेत दे रहे हैं लेकिन भारत पर अपने देश की निर्भरता कम करने का उनका व्यापक लक्ष्य अभी भी बना हुआ है. मुइज़्ज़ू सक्रिय रूप से विकल्पों की तलाश कर रहे हैं, ख़ास तौर पर उन क्षेत्रों में जहां मालदीव ने आम तौर पर भारत के साथ सहयोग किया था जैसे कि ज़रूरी सामानों की ख़रीद, पर्यटन, व्यापार, समुद्री सुरक्षा और स्वास्थ्य. इसका सबूत तुर्किए के साथ मौजूदा समय में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर चल रही बातचीत या पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चीन के कई शहरों से मालदीव तक डायरेक्टर फ्लाइट का विस्तार करने की संभावना को लेकर चल रही चर्चाओं से मिलता है

हालांकि विदेशी कर्ज़ के संकट को लेकर चेतावनी के साथ ऐसा लगता है कि मुइज़्ज़ू को लग रहा है कि भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाना तत्काल रूप से ज़रूरी कर्ज़ राहत उपायों के लिए फायदेमंद है. यही वजह है कि उन्होंने भारत से अपील की. वैसे तो राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू के नेतृत्व में मालदीव निरंतरता और बदलाव के बीच झूलते हुए अपनी विदेश नीति की प्राथमिकताओं को तय कर रहा है (जो अभी तक बराबर है) लेकिन भारत को अपनी तरफ इस बदले हुए सामंजस्यपूर्ण रवैये को एक अवसर के रूप में देखना चाहिए. भारत को अपने पड़ोस में दबदबे वाली बड़ी ताकत की मौजूदा नकारात्मक सोच से हटकर एक विश्वसनीय विकास के साझेदार के रूप में ख़ुद को दिखाने पर ध्यान देना चाहिए. इसके लिए युवा बेरोज़गारी, ईंधन की बढ़ती कीमत और कर्ज़ संकट जैसी तत्काल समस्याओं पर गौर करना चाहिए


विनिता रवि ऑब्ज़र्वर रिसर्च फाउंडेशन के साथ जुडी एक स्वतंत्र स्कॉलर हैं.

The views expressed above belong to the author(s). ORF research and analyses now available on Telegram! Click here to access our curated content — blogs, longforms and interviews.