-
CENTRES
Progammes & Centres
Location
20 जनवरी 2021 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद, संयुक्त राज्य अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन ने श्वेत वर्चस्व और नस्लवाद पर चिंता ज़ाहिर की.
अंतर्राष्ट्रीय मामले, रणनीतिक अध्ययन, अमेरिकी घरेलू राजनीति, अमेरिका और कनाडा, 46वें राष्ट्रपति, उद्घाटन सत्र, कमला हैरिस, कोरोना, वायरस,
20 जनवरी 2021 को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद, संयुक्त राज्य अमेरिका के 46 वें राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन ने श्वेत वर्चस्व और नस्लवाद पर चिंता ज़ाहिर की. बाइडेन को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य़ न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने शपथ दिलाई. कमला हैरिस को न्यायमूर्ति सोनिया सोतोमयोर ने शपथ दिलायी, सोनिया सोतोमयोर की पहचान अमेरिकी अदालतों की पहली लैटिना जस्टिस के रूप में है. हम इस महत्वपूर्ण ऐतिहासिक दिन में घटे पांच प्रमुख लम्हे आपके सामने तस्वीरों के ज़रिये पेश कर रहे हैं:
56 वर्षीय कमला हैरिस ने अमेरिका की पहले अश्वेत और भारतीय-अमेरिकी उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. कमला हैरिस सिर्फ़ चार साल पहले ही पहली बार कैलिफ़ोर्निया से अमेरिकी सीनेटर के रूप में चुनीं गईं थीं. एक ऐसा राज्य जहां उन्होंने पहले सैन फ्रांसिसको में ज़िला अटॉर्नी और बाद में कैलिफ़ोर्निया में अटॉर्नी जनरल के तौर पर काम किया था. 20 जनवरी 2021 को, हैरिस ने आख़िरकार उस बाधा को चकनाचूर कर दिया जिसने महिलाओं को 200 से अधिक वर्षों से देश की सर्वोच्च पदों पर आसीन होने से रोक रखा था.
20 जनवरी 2021 की शाम को वाशिंगटन डीसी में शाम का सूर्य अस्त होते-होते, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी कलम के एक ही झटके में ऐसी 15 नीतियों या फैसलों को ख़त्म कर दिया था, जिसे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लागू किया था. इसमें अमेरिका-मेक्सिको की सीमा पर खड़ा किया जा रहा ट्रंप का सपना कहे जाने वाला ” एक बड़ी, सुंदर दीवार”, पर रोक लगा दी गयी है. कुछ मुस्लिम-बहुल देशों से यात्रा पर से प्रतिबंध हटा लिया गया है, अमेरिका ने फिर से पेरिस जलवायु समझौते का हिस्सा बनने और विश्व स्वास्थ्य संगठन का सदस्य बनने का अपना इरादा भी ज़ाहिर किया है.
अमांडा गोर्मन ने अपनी एक कविता के माध्यम से भावनाएं व्यक्त कीं. उनकी कविता का मज़मून ये था कि – अमेरिका में अब वह संगीन रात ख़त्म हो गई है जिसने अमेरिकी संसद कैपिटल हिल को हिला कर रख दिया था. वो कहती हैं कि जो हुआ, हम उसके लिए तैयार नहीं थे लेकिन – जो घटा हमने उसी से एक नया और उम्मीदों से भरा हुआ अध्याय लिखने का सामर्थ्य जुटाया है. यही सामर्थ्य हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा. हमारे देश में नया सवेरा होगा.
तीन सुपरस्टार – लेडी गागा, जेनिफ़र लोपेज और गार्थ ब्रूक्स – ने नए प्रशासन के स्वागत में अपनी सुपरहिट गानों से किया. इन तीनों ही गायिकाओं ने अपनी प्रस्तुति से नस्लीय समानता और बहुसंस्कृतिवाद के विचारों का आख्य़ान किया. ग्रैमी विजेता सिंगर लेडी गागा अपनी ड्रेस में शांति का प्रतीक माने जाने कबूतर की डिज़ाईन का जड़ाऊ पिन पहने हुईं थीं. उन्होंने वहां मौजूद दर्शकों को गीत “द स्टार-स्पैंगल्ड बैनर” गाकर सुनाया. लोपेज़ ने “दिस लैंड इज़ योर लैंड” और “अमेरिका द ब्यूटीफ़ुल” और गार्थ ब्रूक्स ने “अमेजिंग ग्रेस,” गाकर नए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति का स्वागत किया.
जो बाइडेन और कमला हैरिस को ऐसे समय में शपथ दिलाई जा रही है, जब अमेरिका ऐतिहासिक तौर पर अनगिनत किस्म के संकटों घिरा हुआ है. कोविड-19 के कारण अब तक चार लाख अमेरिकी नागरिकों की मौत हो चुकी है. कैपिटल हिल की घटना को मद्देनज़र रखते हुए हर जगह सुरक्षा इंतज़ामों का कड़ा प्रबंध किया गया था. आयोजन स्थल को 25 हज़ार सैनिकों ने घेर रखा था, कमला हैरिस को सुरक्षा कवच के भीतर मंच तक ले जाया गया. बाइडेन ने शपथग्रहण के बाद अपने पहले ट्वीट में कहा- कोरोनावायरस बाइडेन प्रशासन की सबसे ज़रूरी प्राथमिकता वाली चुनौती है, जिससे हम हर संभव लड़ाई लड़ेंगे.
The views expressed above belong to the author(s). ORF research and analyses now available on Telegram! Click here to access our curated content — blogs, longforms and interviews.
Nikhila Natarajan is Senior Programme Manager for Media and Digital Content with ORF America. Her work focuses on the future of jobs current research in ...
Read More +