Published on Feb 01, 2021 Updated 0 Hours ago

व्यापक वैक्सीनेशन का वादा अभी भी ज़्यादातर अमेरिकी नागरिकों के लिए अधूरा है. वैक्सीनेशन की शुरुआत के एक महीने के बाद भी ऐसा कोई संघीय आंकड़ा नहीं है जो बता सके कि किसको वैक्सीन लग रही है.

कोरोना वायरस ये नहीं जानता है कि अमेरिका में नये राष्ट्रपति ने सत्ता संभाल ली है

कोरोना वायरस नहीं जानता कि अमेरिका में नये राष्ट्रपति ने सत्ता संभाल ली है. अमेरिका में कोविड-19 का प्रकोप आने के ठीक एक साल बाद- पहला मामला 21 जनवरी 2020 को सामने आया था- ठंड के मौसम में महामारी के बढ़ते मामलों की वजह से अमेरिका ने एक और डरावने मील के पत्थर को छू लिया है: 4,00,000 से ज़्यादा अमेरिकी नागरिकों की मौत हो गई है, 2 करोड़ 40 लाख से ज़्यादा संक्रमित हैं और वायरस अभी भी ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा. व्यापक वैक्सीनेशन का वादा अभी भी ज़्यादातर अमेरिकी नागरिकों के लिए अधूरा है.

वैक्सीनेशन की शुरुआत के एक महीने के बाद भी ऐसा कोई संघीय आंकड़ा नहीं है जो बता सके कि किसको वैक्सीन लग रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के चीफ़ ऑफ स्टाफ रॉन क्लैन के मुताबिक़ सत्ता संभालने के पहले ही दिन बाइडेन को ये “अव्यवस्था” विरासत में मिली. 

वैक्सीनेशन की शुरुआत के एक महीने के बाद भी ऐसा कोई संघीय आंकड़ा नहीं है जो बता सके कि किसको वैक्सीन लग रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के चीफ़ ऑफ स्टाफ रॉन क्लैन के मुताबिक़ सत्ता संभालने के पहले ही दिन बाइडेन को ये “अव्यवस्था” विरासत में मिली. बाइडेन ने वादा किया है कि वो “इस नर्क से देश को बाहर निकालेंगे”. इसके लिए बाइडेन ने अपने कार्यकाल के शुरुआती 100 दिनों के लिए एक महत्वाकांक्षी एजेंडा निर्धारित किया है. इसमें राष्ट्रीय स्तर पर मास्क को ज़रूरी बनाना, तेज़ी से वैक्सीनेशन और आर्थिक बदहाली के शिकार लोगों को सीधा भुगतान शामिल हैं. बाइडेन इसके लिए जिन लोगों पर निर्भर हैं उन्हें वो “संकट में जांची-परखी” टीम कहते हैं. देश को “नर्क से बाहर निकालने के लिए” उन्हें बहुत कुछ करना है. उनकी चुनौतियां आंकड़ों में कुछ इस तरह दिखती हैं:

24,186,358: 19 जनवरी 2021 यानी ट्रंप के कार्यकाल के आख़िरी दिन अमेरिका में कोरोना से संक्रमित लोगों की ये कुल संख्या है.

400,292: 19 जनवरी 2021 को ये अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या है. बाइडेन के कार्यकाल के पहले सप्ताहांत तक कोरोना से मरने वालों की संख्या द्वितीय विश्व युद्ध में मारे गए अमेरिकी नागरिकों से ज़्यादा होने की आशंका है.

566,720: वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के एक अनुमान के मुताबिक़ 1 मई तक अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या क़रीब 5,67,000 हो जाएगी. ये संयोग है कि उस दिन बाइडेन के कार्यकाल के 100 दिन भी पूरे हो जाएंगे. कोविड-19 से अमेरिका में मरने वालों की संख्या मई के आख़िर में 1,00,000 के पार हुई और दिसंबर के मध्य तक ये आंकड़ा तीन गुना हो गया.

120,000: ये संख्या उन लोगों की है जो कोविड-19 की वजह से फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं.

4,400: 20 जनवरी से पहले के हफ़्ते में एक दिन में अमेरिका में कोविड-19 से इतने लोगों की मौत हुई.

965,000: ट्रंप के कार्यकाल के आख़िरी हफ़्ते में इतने लोगों ने बेरोज़गारी भत्ता मांगा. महामारी से पहले, हर हफ़्ते ये आंकड़ा 2,25,000 के क़रीब होता था लेकिन महामारी के शुरुआती दिनों में ये बढ़कर 70 लाख तक पहुंच गया. हालांकि शरद ऋतु के समय से ये आंकड़ा 7 लाख के क़रीब पर ठहर गया था.

6 महीने: न्यूयॉर्क को वैक्सीन की सप्लाई की मौजूदा रफ़्तार के हिसाब से संघीय दिशा-निर्देश के मुताबिक़ वैक्सीन लगवाने के योग्य 70 लाख निवासियों को वैक्सीन लगाने में छह महीने या उससे ज़्यादा लग सकते हैं. न्यूयॉर्के के गवर्नर एंड्रयू कूमो अब वैक्सीन निर्माताओं से सीधे वैक्सीन ख़रीदाना चाहते हैं.

1 करोड़ 80 लाख:  वित्त मंत्री जैनेट येलेन के मुताबिक़ हर हफ़्ते 1 करोड़ 80 लाख बेरोज़गारी बीमा का भुगतान किया जा रहा है. येलेन ने बर्बादी की तरह “भारी-भरकम” जवाब देने की बात कही है.

66: 17 जनवरी को ख़त्म हफ़्ते में 1,00,000 की आबादी पर औसतन संक्रमण के इतने मामले सामने आए.

3 करोड़ 10 लाख: 15 जनवरी तक वैक्सीन के इतने डोज़ बांटे गए हैं. इनमें फ़ाइज़र और मॉडर्ना की वैक्सीन शामिल है जिन्हें दिसंबर के आख़िरी हफ़्ते में इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाज़त मिली थी.

80%: कुल मरने वालों में 65 साल या उससे ज़्यादा उम्र के लोगों की मौत का ये प्रतिशत है.

50,000: बाइडेन की टीम के “विशेषज्ञों” के मुताबिक़ अगर लोगों ने मास्क पर नियमों का पालन किया तो अप्रैल तक इतने लोगों की जान बचेगी.

34%: बाइडेन के मुताबिक़ हाल के हफ़्तों में संक्रमण की दर इतनी ज़्यादा बढ़ी है.

1,00,000: बाइडेन का लक्ष्य अपने सार्वजनिक स्वास्थ्य फोर्स में इतने लोगों को रखना है. इस मामले में वो फ्रैंकलिन रूज़वेल्ट के नागरिक संरक्षण दल से प्रेरित हैं.

100: बाइडेन ने वादा किया है कि उनके सत्ता संभालने के एक महीने के भीतर संघीय सरकार के समर्थन से पूरे देश में इतने वैक्सीनेशन सेंटर बनेंगे.

19.5%: कोविड-19 से पूरी दुनिया में मरने वालों में ये प्रतिशत अमेरिका का है. दुनिया भर में वायरस से हुई 5 में से क़रीब 1 मौत अकेले अमेरिका में हुई है. जब से अमेरिका में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ा तब से पूरी दुनिया में मौत के मामले में अमेरिका सबसे आगे रहा.

1.9 ट्रिलियन डॉलर: ये वायरस राहत पैकेज का वो जादुई आंकड़ा है जिसके बारे में बाइडेन को उम्मीद है कि वो इसे कांग्रेस के ज़रिए आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे. इसमें उन अमेरिकी नागरिकों को सीधा भुगतान भी शामिल है जो अपनी सालाना कमाई के आधार पर राहत पैकेज के योग्य हैं. साथ ही न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी कर 15 डॉलर प्रति घंटा करना भी इस पैकेज का हिस्सा है.

1 करोड़ 47 लाख: फ़ाइज़र और मॉडर्ना समेत इतनी वैक्सीन अमेरिका में लोगों को लगाई गई है. फ़ाइज़र को इमरजेंसी मंज़ूरी पहले मिली और कुल वैक्सीनेशन में उसका हिस्सा थोड़ा सा ज़्यादा है.

142: 1,00,000 अश्वेत अमेरिकी नागरिकों में संक्रमण के इतने मामले सामने आए हैं. कोविड-19 से मौतों में अश्वेतों का हिस्सा 16% है.

13,84,963: दीर्घकालीन देखभाल केंद्रों में अभी तक इतने डोज़ दिए गए हैं. इन केंद्रों पर महामारी का बोझ सबसे ज़्यादा है.

20 करोड़: ट्रंप प्रशासन ने फ़ाइज़र की दो बार दी जाने वाली वैक्सीन के इतने डोज़ का ऑर्डर दिया था. ये 10 करोड़ लोगों के लिए पर्याप्त है और इसे 19.50 डॉलर प्रति डोज़ की दर पर ख़रीदा जा रहा है.

120 दिन: इतने दिन लगे अमेरिका में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 1,00,000 तक पहुंचने में.

30 दिन: इतने दिन लगे अमेरिका में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 3,00,000 से 4,00,000 होने में.

The views expressed above belong to the author(s). ORF research and analyses now available on Telegram! Click here to access our curated content — blogs, longforms and interviews.