Published on Nov 25, 2020 Updated 0 Hours ago

वैक्सीन की पहली खेप बड़ों के लिए होगी और बच्चों को यह तब तक नहीं दी जा सकती, जब तक इसकी उस आयु वर्ग में टेस्टिंग नहीं कर ली जाती. यह प्रक्रिया अब शुरू हो गई है. 

कोविड-19: कोरोना वायरस से लड़ाई में अगला मोर्चा होगा बच्चों के लिए वैक्सीन

तीन साल और छह साल की उम्र के बच्चे कोविड-19 वैक्सीन का टीका लगवाने को अपनी आस्तीनें मोड़ रहे हैं, क्योंकि दुनिया भर में वैक्सीन की खोज अब कम उम्र आबादी की तरफ मुड़ गई है, और पूरी आबादी की सलामती की चिंताएं ख़त्म होने वाली हैं.

वैक्सीन की पहली खेप बड़ों के लिए होगी और बच्चों को यह तब तक नहीं दी जा सकती, जब तक कि वैक्सीन की उस आयु वर्ग में टेस्टिंग नहीं कर ली जाती. यह प्रक्रिया अब शुरू हो गई है. अमेरिका में, फ़ाइज़र (Pfizer) ने अपने दूसरे चरण में और तीन ट्रायल के लिए 12 साल और इससे बड़ी उम्र के वॉलंटियर का चुनाव करना शुरू कर दिया है. मॉडर्ना (Moderna), जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) और नोवावैक्स (Novavax) कंपनियों के साल के अंत तक बच्चों पर अध्ययन शुरू करने की उम्मीद है. ठंड का मौसम आने के साथ, डॉक्टर आगे “डार्क विंटर” (मुश्किल दौर) की चेतावनी दे रहे हैं क्योंकि हाइब्रिड लर्निंग के लिए स्कूल फिर से खुल रहे हैं.

सिनसिनाटी चिल्ड्रेंस हॉस्पिटल ने अपने पहले फ़ाइज़र क्लीनिकल ट्रायल में 16-17 साल के किशोरों को शामिल करने के बाद ट्रायल का विस्तार करते हुए 12-15 साल के बच्चों को शामिल किया है. 12 और 15 साल की उम्र के सात बच्चों को 22 अक्टूबर को पहला इंजेक्शन दिया गया.

सिनसिनाटी चिल्ड्रेंस हॉस्पिटल ने अपने पहले फ़ाइज़र क्लीनिकल ट्रायल में 16-17 साल के किशोरों को शामिल करने के बाद ट्रायल का विस्तार करते हुए 12-15 साल के बच्चों को शामिल किया है. 12 और 15 साल की उम्र के सात बच्चों को 22 अक्टूबर को पहला इंजेक्शन दिया गया. 

सिनसिनाटी चिल्ड्रेंस हॉस्पिटल में फ़ाइज़र ट्रायल की अगुवाई करने वाले डॉक्टर बेहतरीन नतीजों की उम्मीद कर रहे हैं वैक्सीन बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के बच्चों की इम्यून प्रणाली को उसी तरह सक्रिय करेगी, जैसे बालिगों में करती है. वे 2021 के वसंत तक 12 और समूहों के साथ बड़ी उम्र वालों के लिए नतीजे देने की उम्मीद कर रहे हैं.

यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफ़ोर्ड के शोधकर्ता टीके के फेज़ 2/3 ट्रायल के चरण में 5-12 साल के बच्चों को शामिल करेंगे. चीन और भारत के कोविड-19 वैक्सीन ट्रायल के अध्ययन में भी बच्चों को शामिल किया गया है, जिनमें से कुछ तो छह साल की उम्र तक के हैं. हालांकि, वैज्ञानिकों को अभी भी यह नहीं पता है कि वैक्सीन लोगों को बीमारी और संक्रमण से कितनी अच्छी तरह बचाएगी.

व्हाइट हाउस कोरोनोवायरस टास्क फ़ोर्स के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फ़ाउसी का कहना है कि हम ज़्यादा से ज़्यादा संभवतः दिसंबर की शुरुआत तक सेफ़्टी के बारे में जान जाएंगे और वैक्सीनिशन के लिए साल के अंत तक वैक्सीन की डोज़ तैयार कर ली जाएगी.

चल रहे ट्रायल की समीक्षा के दौरान विशाल चुनौती को समझाते हुए प्रोफेसर फ्लोरियन क्रेमर कहती हैं, “सबूत क़ामयाबी के अंतिम चरण में है और क़ामयाबी फ़ेज़ 3 ट्रायल है.” फ्लोरियन माउंट सिनाई में ‘इचान स्कूल ऑफ मेडिसिन माइक्रोबायोलॉजी’ विभाग में वैक्सीनोलॉजी की प्रोफेसर हैं. फ्लोरियन ने वैक्सीनेशन की एडवांस स्टेज में जलन की प्रतिक्रिया के बारे में टिप्पणी की थी, जो कि बालिगों के लिए समस्या नहीं है, लेकिन इससे बच्चों के लिए इस्तेमाल और स्वीकार्यता को लेकर सवाल उठाते हैं.

फेज़ थ्री ट्रायल में है वैक्सीन निर्माण

एसोसिएटेड प्रेस एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में दर्ज किए गए मामलों में लगभग 10% बच्चे हैं. COVKID प्रोजेक्ट रिपोर्ट बताती है कि अप्रैल से अब तक 0-17 आयु वर्ग के 153 बच्चों की मौत हो गई है. 22 मई से 1,544 बच्चों को इंटेंसिव केयर के लिए भर्ती कराया गया. सेंटर्स फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार अमेरिका में मार्च से मध्य सितंबर 2020 तक के साढ़े छह महीनों में 277,285 कोविड-19 मामले सामने आए हैं. उस डेटा के अनुसार 12 से 17 साल आयु वर्ग में बीमारी की दर पांच से 11 साल के बच्चों की तुलना में दोगुनी थी.

अमेरिका में कम से कम पांच वैक्सीन निर्माता फ़ेज़ 3 ट्रायल में हैं. फ़ाइज़र और इसके जर्मन पार्टनर बायोएनटेक (BioNTech) उन कई प्रमुख निर्माताओं में से एक हैं, जिनकी बनाई वैक्सीन ट्रायल के अंतिम चरण में है. दो अध्ययन जिनका 27 जुलाई को ट्रायल शुरू हुआ था,  पूरी तरह तालिकाबद्ध किए जा चुके हैं और डेटा एकत्र करने के लिए तैयार हैं.

व्हाइट हाउस कोरोनोवायरस टास्क फ़ोर्स के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फ़ाउसी का कहना है कि हम ज़्यादा से ज़्यादा संभवतः दिसंबर की शुरुआत तक सेफ़्टी के बारे में जान जाएंगे और वैक्सीनिशन के लिए साल के अंत तक वैक्सीन की डोज़ तैयार कर ली जाएगी और फ्रंटलाइन वर्कर और सबसे ज़्यादा जोख़िम वाले लोगों को देने के लिए तैयार होगी.

बच्चों में कोविड-19 और तैयार की जा रही वैक्सीन को लेकर कुछ आंकड़े नीचे दिए चार्ट में पेश किए गए हैं.

The views expressed above belong to the author(s). ORF research and analyses now available on Telegram! Click here to access our curated content — blogs, longforms and interviews.