-
CENTRES
Progammes & Centres
Location
कनाडा के पूर्व पीएम को उम्मीद की ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका-भारत के बीच मिलकर काम करने की संभावनाएं बढ़ेंगी।
कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर का कहना है कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रम्प के नेतृत्व वाले प्रशासन द्वारा अपना फोकस चीन को नियंत्रित करने और इस्लामिक आतंकवाद से निपटने पर परिवर्तित करने से भारत की ओर से बड़ी भूमिका निभाए जाने की संभावना है।
हार्पर ने ऑब्र्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन और विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित रायसीना डॉयलॉग के द्वितीय संस्करण को संबोधित करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि नए प्रशासन के फोकस में आए इस बदलाव की वजह से भारत के पास अमेरिका के साथ मिलकर काम करने के ढेरों अवसर होंगे।”
उन्होंने कहा: “मेरे मित्र, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प बेहतर विश्व का निर्माण करने के लिए मिलकर काम करेंगे।”
हार्पर ने ट्रम्प को ऐसा यथार्थवादी राजनीतिज्ञ करार दिया, जो अमेरिका को प्रभावित करने वाले वास्तविक मामलों पर ध्यान केंद्रित करना चाहता है। उन्होंने कहा कि अप्रवासन जैसे मामले बहुत से देशों के लोगों पर वास्तव में असर डाल रहे हैं।
हार्पर ने यह भी कहा कि अमेरिका ट्रम्प के कार्यकाल में आर्थिक मामलों पर आंतरिक तौर पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, यह अमेरिका और विश्व के लिए भी अच्छा साबित हो सकता है।
65 देशों के 250 से ज्यादा प्रतिभागी इस तीन दिवसीय संवाद में भाग ले रहे हैं। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को किया था। इसके पहले संस्करण में 40 देशों के 120 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
The views expressed above belong to the author(s). ORF research and analyses now available on Telegram! Click here to access our curated content — blogs, longforms and interviews.
Falguni Tewari was a Visiting Associate Fellow with ORF’s Centre for Strategic Studies. Her research at ORF focuses on Indian foreign policy, subnational diplomacy of ...
Read More +