बांग्लादेश में हालिया तख्तापलट और हिंदुओं पर हो रहे हमलों ने पूरे दक्षिण एशिया में चिंता बढ़ा दी है. बांग्लादेश की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और इसके श्रीलंका जैसे पड़ोसी देशों को दी गई आर्थिक सहायता का प्रभाव अब अस्थिरता के कारण धूमिल हो रहा है.
शेख हसीना की सरकार पर अमेरिका का दबाव और वहां के अंतरिम सरकार के नेता युसूफ की स्थिति पर भी सवाल उठ रहे हैं. क्या अमेरिका बांग्लादेश में अपनी कठपुतली सरकार लाने की कोशिश कर रहा है? क्या बांग्लादेश में हो रहे नरसंहार और तख्तापलट का असर पूरे क्षेत्र पर पड़ेगा?
अब यह बांग्लादेश पर निर्भर करता है कि वह दोबारा से पूर्वी पाकिस्तान बनना चाहता है या नहीं. भारत की स्थिति भी इस समय विचारणीय है. हालांकि, भारत अपनी रणनीति को गुप्त रखकर सही समय पर प्रतिक्रिया देने की तैयारी कर रहा है.
इन सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करने के लिए इस वीडियो को देखें और जानें कि बांग्लादेश के वर्तमान हालात का भविष्य क्या हो सकता है.