Author : Harsh V. Pant

Published on Aug 13, 2022 Updated 26 Days ago

अगर चीन शक्ति प्रदर्शन के जरिए ताइवान का स्टेटस बदलता है तो हिंद प्रशांत पर तो इसका प्रभाव होगा ही, उससे बड़ा प्रभाव इसका ग्लोबल ऑर्डर पर पड़ेगा.

ताइवान मुद्दे पर अपनी शक्ति का अनुचित प्रदर्शन कर गलती कर रहा है चीन?

अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान आकर तो चली गईं, मगर चीन ने अपने आक्रामक रुख़ में कोई कमी नहीं की. रविवार को लाइव फायर ड्रिल का पहला चरण खत्म हुआ और चीन ने कह दिया कि वह और लाइव फायर ड्रिल करेगा. अपने बड़े जहाज, मिसाइलें और एडवांस तकनीक तैनात करके वह अमेरिका और ताइवान, दोनों को अपना गुस्सा दिखा रहा है. दुनिया को बताना चाह रहा है कि वह अब सन 1996 वाला चीन नहीं है. 1996 में जब ताइवान के नेता अमेरिका गए थे, तब भी चीन ने युद्धाभ्यास करके शक्ति प्रदर्शन किया था. वही फॉर्म्युला वह इस बार भी रिपीट कर रहा है, लेकिन और अधिक आक्रामकता के साथ. तब चीन खुद को उभरता हुआ देश कहता था. आज वह अपने आपको एक सुपर पावर के रूप में देखता है.

1996 में जब ताइवान के नेता अमेरिका गए थे, तब भी चीन ने युद्धाभ्यास करके शक्ति प्रदर्शन किया था. वही फॉर्म्युला वह इस बार भी रिपीट कर रहा है, लेकिन और अधिक आक्रामकता के साथ. तब चीन खुद को उभरता हुआ देश कहता था. आज वह अपने आपको एक सुपर पावर के रूप में देखता है.

अलग चीन, अलग चुनौतियां

ताइवान के मामले में चीन के मौजूदा रुख के पीछे दो कारक हैं. पहला, चीन ने यह कहकर कि पेलोसी ताइवान ना जाएं, खुद को परेशानी में डाल लिया. एक बार जब ऐसा बयान दे दिया, तब उसके सामने शक्ति प्रदर्शन के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं रहा. दूसरा कारक ज्यादा गंभीर है. इसके कई पहलू हैं:

  • चीन में नैशनल पार्टी कांग्रेस होने जा रही है, जिसमें मौजूदा राष्ट्रपति शी जिनपिंग को चुना जाना महज एक फॉर्मैलिटी है. वह नवंबर से अपना तीसरा कार्यकाल शुरू करेंगे.
  • शी जिनपिंग इस मौके को ऐतिहासिक तो बनाना ही चाहते हैं, अपना नाम वह तंग श्याओ फिंग और माओ त्से तुंग की तरह इतिहास में भी लिखवाना चाहते हैं. इसके लिए जरूरी है कि वह कहीं से भी कमजोर नेता के रूप में ना दिखें.
  • मगर चीन के हालात अच्छे नहीं हैं. उसकी जीडीपी ग्रोथ पिछली तिमाही में सिर्फ 0.4% ही रही. जीरो कोविड रणनीति के चलते चीन व्यापार के लिए भी पूरी तरह से नहीं खुला है. उसकी अर्थव्यवस्था की हालत खराब है.
  • अपने नेतृत्व की मजबूती दिखाने के लिए शी जिनपिंग चाहेंगे कि ताइवान का चीन में विलय हो जाए. इसीलिए चीन ने ताइवान के मसले पर इतना आक्रामक होकर युद्धाभ्यास किया.

जो बाकी देश हैं हिंद-प्रशांत में, वे देख रहे हैं कि किस तरह से चीन एक छोटे से देश पर अपनी ताकत दिखा रहा है. ऐसे में साउथ-ईस्ट एशिया या हिंद महासागर के छोटे देश चीन से और सावधान हो जाएंगे. 

लेकिन सवाल है कि इससे चीन को फायदा होगा या नुकसान? यह अभी तक साफ नहीं है, क्योंकि इससे कुछ संभावनाएं बन रही हैं. एक तो ताइवान के अंदर चीन का विरोध तेजी से बढ़ेगा, लोगों में आजादी की भावना और प्रबल होगी. दूसरे, जो बाकी देश हैं हिंद-प्रशांत में, वे देख रहे हैं कि किस तरह से चीन एक छोटे से देश पर अपनी ताकत दिखा रहा है. ऐसे में साउथ-ईस्ट एशिया या हिंद महासागर के छोटे देश चीन से और सावधान हो जाएंगे. वहीं, हिंद-प्रशांत में मौजूद भारत, ऑस्ट्रेलिया, जापान, इंडोनेशिया और फिलिपींस जैसे देशों के आर्थिक सुधारों व विकास पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा. इसका खामियाजा चीन को लंबे समय तक भुगतना पड़ सकता है.

बेवजह का शक्ति प्रदर्शन

ताइवान के आसपास चीन अपनी ताकत तो दिखा रहा है, पर वह अच्छे से जानता है कि ताइवान पर सीधे हमला नहीं कर सकता. ताइवान अपनी रक्षा कर सकता है. वह यूक्रेन जैसा नहीं है. उसकी डिफेंसिव तकनीकें बहुत अच्छी हैं. वह तकनीकी रूप से बहुत एडवांस देश है. फिर ताइवान के पास पिछले कई दशकों से अमेरिका का भी बड़ा डिफेंस सपोर्ट है. इसीलिए चीन बस शक्ति प्रदर्शन ही कर सकता है, और कुछ नहीं. इससे यह भी रेखांकित होता है कि चीन और अमेरिका के बीच की समस्या अब शीतयुद्ध से भी बड़ी होती जा रही है. इसे शीतयुद्ध नहीं कह सकते. यह कई मायनों में अमेरिका और सोवियत संघ के बीच चले शीत युद्ध से अलग है.

  • तब सोवियन यूनियन आर्थिक रूप से उतना ताकतवर नहीं था, जितना कि आज चीन है.
  • ग्लोबल इकॉनमी में चीन का केंद्रीय रोल है. दुनिया भर की निगाहें चीन की इकॉनमी पर बनी रहती हैं. पिछले कुछ दशकों में चीन दुनिया भर का एक तरह से मैन्युफैक्चरिंग हब बन गया था. दुनिया भर में सप्लाई चीन से आ रही थी, तो एक तरह से वह ग्लोबल इकॉनमी को आगे बढ़ा रहा था.
  • हालांकि अब चीन उस रोल को नहीं निभा पा रहा है, लेकिन फिर भी तत्कालीन सोवियत यूनियन के मुकाबले वह कहीं ज्यादा मजबूत स्थिति में है.
  • ट्रेड, टैरिफ, साउथ चाइना सी, हिंद प्रशांत- हर जगह चीन ने अपनी दादागीरी दिखाई है. डब्लूटीओ, डब्लूएचओ जैसी ग्लोबल संस्थाओं का उसने दुरुपयोग किया है.
  • कुल मिलाकर देखें तो चीन की विशिष्ट स्थिति के कारण अमेरिका से उसका तनाव पिछली सदी के शीत युद्ध जैसा रूप नहीं ले सकता.

कई लोगों ने कहा है कि पेलोसी ने चीन को भड़काया. लेकिन अगर हम ताइवान का इतिहास समझें, तो वहां आजादी और अपनी अलग पहचान बनाने की तलब बहुत ज्यादा है. इसे अगर हम अमेरिका की गलती मानते हैं तो ताइवान के साथ अन्याय होगा. अंतत: यह ताइवान और उसके लोगों के ऊपर है कि वे क्या चाहते हैं.

ताइवान अपनी रक्षा कर सकता है. वह यूक्रेन जैसा नहीं है. उसकी डिफेंसिव तकनीकें बहुत अच्छी हैं. वह तकनीकी रूप से बहुत एडवांस देश है. फिर ताइवान के पास पिछले कई दशकों से अमेरिका का भी बड़ा डिफेंस सपोर्ट है.

कोई भी देश इस तरह से किसी के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन करे तो अंतरराष्ट्रीय समुदाय को उसे गलत ठहराना चाहिए. चीन जिस तरह का दबाव ताइवान पर डाल रहा है, वह अपने आप में गलत है. ध्यान रहे, यह सिर्फ ताइवान का मसला नहीं है. साउथ चाइना सी से लेकर भारत के साथ सीमा विवाद तक कई ऐसे मसले हैं, जहां चीन अपनी ताकत दिखाता रहा है. अगर चीन शक्ति प्रदर्शन के जरिए ताइवान का स्टेटस बदलता है तो हिंद प्रशांत पर तो इसका प्रभाव होगा ही, उससे बड़ा प्रभाव इसका ग्लोबल ऑर्डर पर पड़ेगा.

***

यह लेख नवभारत टाइम्स में प्रकाशित हो चुका है. 

The views expressed above belong to the author(s). ORF research and analyses now available on Telegram! Click here to access our curated content — blogs, longforms and interviews.